A
Hindi News भारत राजनीति 2019 में नीरज चोपड़ा के लिए पीएम मोदी ने कहा था- आपके लिए सभी प्रार्थना कर रहे हैं

2019 में नीरज चोपड़ा के लिए पीएम मोदी ने कहा था- आपके लिए सभी प्रार्थना कर रहे हैं

2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान एक तरफ जहां नरेंद्र मोदी प्रचार में व्यस्त थे, तो दूसरी तरफ टोक्यो में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा अस्पताल में बिस्तर पर थे।

Neeraj Chopra, Neeraj Chopra Narendra Modi, Neeraj Chopra Narendra Modi 2019- India TV Hindi Image Source : PTI पीएम मोदी ने तब नीरज के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए कहा था कि वह लगातार भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं।

नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान एक तरफ जहां नरेंद्र मोदी प्रचार में व्यस्त थे, तो दूसरी तरफ टोक्यो में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा अस्पताल में बिस्तर पर थे। नीरज चोपड़ा की उन दिनों एल्बो सर्जरी हुई थी। पीएम मोदी ने तब नीरज के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए कहा था कि वह लगातार भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं। वहीं, शनिवार को प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओलंपिक की भालाफेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा द्वारा स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया गया है।

3 मई 2019 को नीरज ने ट्वीट किया था, 'मुंबई में डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला ने मेरी एल्बो सर्जरी की है। भाला फेंकना शुरू करने से पहले मुझे कुछ महीने तक स्वास्थ्यलाभ की जरूरत होगी। उम्मीद करता हूं वापसी दमदार होगी। हर झटका वापसी के लिए एक मंच है। ईश्वर आपके अंदर की प्रतिभा को पहले से बेहतर तरीके से बाहर लाना चाहता है। फिर मिलेंगे।' नीरज के इस ट्वीट को टैग करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'नीरज, आप एक बहादुर नौजवान हैं जो भारत को लगातार गौरवान्वित कर रहा है! हर कोई आपके शीघ्र और पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।'


इसके बाद 24 मई 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव जीतने पर नीरज चोपड़ा ने ट्वीट किया था, 'इस ऐतिहासिक जीत पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर को मेरी हार्दिक बधाई। आपके नेतृत्व में हमारा देश नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे।' इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'धन्यवाद नीरज। मुझे उम्मीद है कि आप अच्छे से ठीक हो रहे हैं। मेरी शुभकामनाएं।' शनिवार को नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि नीरज ने आज जो उपलब्धि प्राप्त की है उसे सदैव याद रखा जाएगा।

बता दें कि नीरज ने शनिवार को दूसरे भारतीय बने जिन्होंने ओलंपिक में व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। उन्होंने भालाफेंक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। मोदी ने ट्वीट किया, ‘टोक्यो में इतिहास रचा गया है। नीरज चोपड़ा ने जो उपलब्धि आज प्राप्त की है वह सदैव याद की जाएगी। युवा नीरज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह उल्लेखनीय जोश के साथ खेले और बेजोड़ साहस दिखाया। स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई।’ हरियाणा स्थित पानीपत जिले के खांदर गांव के रहने वाले चोपड़ा ने दूसरी कोशिश में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक यह उपलब्धि हासिल की।

नीरज चोपड़ा ने इस गोल्ड मेटल के साथ ही ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक पदक जीतने के भारत के करीब 100 साल से जारी प्रतीक्षा को समाप्त किया। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अबतक 7 पदक जीते हैं जिनमें चोपड़ा एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता हैं। इसके साथ ही वह व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव ब्रिंदा (वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक) के क्लब में शामिल हो गए।

Latest India News