A
Hindi News भारत राजनीति 'जब पीएम मोदी को मणिशंकर ने 'नीच' कहा तब मनमोहन सिंह को गुस्सा क्यों नहीं आया?'

'जब पीएम मोदी को मणिशंकर ने 'नीच' कहा तब मनमोहन सिंह को गुस्सा क्यों नहीं आया?'

अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि अचानक मनमोहन सिंह जी इतने गुस्से और संवेदनशीलता से क्यों बोल पड़े। जब सोनिया जी ने 'मौत का सौदागर' कहा तब भाषा का औचित्य और पद की गरिमा का ख्याल उन्हें क्यों नहीं आया?

Amit shah on Manmohan singh- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Amit shah on Manmohan singh

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गुस्से वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब मणिशंक अय्यर ने प्रधानमंत्री के नीच शब्द का इस्तेमाल किया तब उन्हें गुस्सा क्यों नहीं आया। उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल में उनकी पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा तब मनमोहन सिंह चुप क्यों थे। अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि अचानक मनमोहन सिंह जी इतने गुस्से और संवेदनशीलता से क्यों बोल पड़े। जब सोनिया जी ने 'मौत का सौदागर' कहा तब भाषा का औचित्य और पद की गरिमा का ख्याल उन्हें क्यों नहीं आया?

अमित शाह ने कहा कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए उनकी नाक के नीचे इतने घोटाले हुए लेकिन उन्हें गुस्सा नहीं आया। उनके सामने संसद में आर्डिनेंस फाड़कर उनके सहयोगी दल के लोगों ने फेंक दिया लेकिन उन्हें तब गुस्सा नहीं आया। अमित शाह ने कहा कि मनमोहन सिंह जी का गुस्सा देखकर मैं भी अचंभित हूं और गुजरात की जनता भी अचंभित है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की प्रवृति ऐसी नहीं है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उनके ऊपर पार्टी की तरफ से भारी दबाब है। इसी दबाब के चलते मनमोहन सिंह अपना गुस्सा दिखा रहे हैं।

Latest India News