A
Hindi News भारत राजनीति महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर नीतीश ने कहा- ‘और कोई रास्ता नहीं बचा था’

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर नीतीश ने कहा- ‘और कोई रास्ता नहीं बचा था’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर गुरुवार को कहा कि वहां कोई सरकार बना नहीं पा रहा था, ऐसे में राष्ट्रपति शासन के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था...

<p>Nitish Kumar</p>- India TV Hindi Nitish Kumar

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर गुरुवार को कहा कि वहां कोई सरकार बना नहीं पा रहा था, ऐसे में राष्ट्रपति शासन के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि “कोई जब सरकार बना ही नहीं रहा, तो करे क्या!”

वह पटना रेलवे स्टेशन के समीप देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।

उन्होंने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर कहा, “वहां जितनी भी पार्टियां हैं वे जानें। इसमें हम लोगों का क्या मतलब है।”

Latest India News