नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सदन में कल की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया और कहा कि यह राज्यसभा के लिए बेहद बुरा दिन था। उन्होंने सांसदों को सुझाव दिया कि वे आत्ममंथन करें। आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कल की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा-कल राज्यसभा के लिए बुरा दिन था जब कुछ सदस्य सदन के वेल में आ गए और डिप्टी चेयरमैन कामों में बाधा पहुंचाई। यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मैं सांसदों को सुझाव देता हूं कि वे कृपया आत्ममंथन करें।
रविवार को कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान विपक्ष के कुछ सांसदों ने भारी हंगामा किया था और जब बिल पर उप सभापति ने ध्वनिमत वोटिंग शुरू की तो कई सांसद उप सभापति के कुर्सी तक पहुंच गए और वहां पर माइक तोड़ने लगे और कागज फाड़कर फेंकने लगे। कई सांसदों ने राज्यसभा के नियमों की किताब फाड़ी तो कुछ ने कृषि बिलों की कॉपी फाड़ी। आज सोमवार को सभापति एम वेंकाया नायडू ने सदन का अनुशासन तोड़ने के लिए 8 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है।
Latest India News