नई दिल्ली: मी टू मामले में आरोप लगने के बाद विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफा देते हुए एक बयान भी जारी किया है। एमजे अकबर ने कहा कि मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाए गए हैं और मैं अदालत में व्यक्तिगत स्तर पर इस मामले को लड़ूंगा। उन्होंने कहा है कि वो विदेश राज्यमंत्री के पद से अपना इस्तीफा दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार जताया है कि उन्हें कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी देकर देश की सेवा करने का मौका दिया।
Latest India News