A
Hindi News भारत राजनीति पश्चिम बंगाल: BJP नेता का आरोप, ममता सरकार के दबाव में काम कर रहा है राज्य का चुनाव आयोग

पश्चिम बंगाल: BJP नेता का आरोप, ममता सरकार के दबाव में काम कर रहा है राज्य का चुनाव आयोग

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (SEC) पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दबाव में काम कर रहा है...

West Bengal State Election Commission lost its identity, says Kailash Vijayvargiya | PTI- India TV Hindi West Bengal State Election Commission lost its identity, says Kailash Vijayvargiya | PTI

मालदा: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (SEC) पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दबाव में काम कर रहा है और उसकी पहचान खत्म हो चुकी है। गौरतलब है कि भाजपा समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पर पंचायत चुनावों में अलोकतांत्रिक गतिविधियों का आरोप लगाया है।

पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी विजयवर्गीय ने जिले में कहा कि इस वजह से अदालत ने SEC की खिंचाई भी की है। पंचायत चुनाव प्रचार अभियान के लिए यहां आए विजयवर्गीय ने कहा,‘राज्य चुनाव आयोग अपनी पहचान खो चुका है। यह सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दबाव में काम कर रहा है।’ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने 6 मई को आरोप लगाया था कि राज्य के चुनाव आयुक्त एके सिंह को तृणमूल कांग्रेस से धमकी मिल रही है। सिंह ने इन आरोपों से इंकार किया था।

पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान हिंसा के कारण SEC विपक्षी दलों की आलोचना का सामना कर रहा है। विपक्षी दलों ने सिंह पर तृणमूल कांग्रेस तथा राज्य सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है और उनके इस्तीफे की मांग की है। विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि राज्य में लोकतंत्र नहीं है लेकिन ‘पश्चिम बंगाल के लोगों में हमारा पूरा विश्वास है।’

Latest India News