A
Hindi News भारत राजनीति PM मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- चार साल पहले नजरें नहीं मिलाने वाले अब मिल रहे हैं गले

PM मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- चार साल पहले नजरें नहीं मिलाने वाले अब मिल रहे हैं गले

भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने के विपक्षी दलों के प्रयासों को लेकर उन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि चार साल पहले जो एक दूसरे से नजरें नहीं मिलाते थे, अब एक दूसरे के गले मिल रहे हैं।

<p>pm modi</p>- India TV Hindi pm modi

दुर्गापुर: भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने के विपक्षी दलों के प्रयासों को लेकर उन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि चार साल पहले जो एक दूसरे से नजरें नहीं मिलाते थे, अब एक दूसरे के गले मिल रहे हैं।

मोदी ने यहां भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये नेता एक दूसरे को जेल पहुंचाने के लिए कड़वे शब्दों का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘चिट फंड योजनाओं से लेकर रक्षा सौदों तक पैसा कमाने वाले चौकीदार को पसंद नहीं करते।’’ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी की ब्रिगेड मैदान रैली का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी वजह से कोलकाता में अलग अलग दलों के लोग जमा हुए और उन्होंने मोदी को सत्ता से हटाने की शपथ ली।

पिछले महीने ममता बनर्जी की इस रैली में करीब 20 विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया था। विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘उनकी तस्वीरें देखिए। कितने डरे हुए लगते हैं। किसी का बेटा, किसी का भतीजा तो कुछ लोग खुद गलत हैं, इसलिए कोलकाता में साथ जमा हुए।’’

उन्होंने परोक्ष रूप से गांधी परिवार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आपके चौकीदार ने देश को भ्रष्टाचार और काले धन से मुक्त करने का बड़ा अभियान शुरू किया है। देश का सबसे शक्तिशाली और प्रसिद्ध परिवार भी कर चोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अदालतों के चक्कर काट रहा है।’’ मोदी ने कहा कि कमीशन लेकर देश को लूटने वालों और विदेश भाग जाने वालों को अब उनकी करतूतों के लिए मुकदमे का सामना करने के लिए वापस लाया जा रहा है।

Latest India News