A
Hindi News भारत राजनीति हमारी सरकार ने किया डॉ आंबेडकर का सबसे ज्यादा सम्मान, उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं- पीएम मोदी

हमारी सरकार ने किया डॉ आंबेडकर का सबसे ज्यादा सम्मान, उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं- पीएम मोदी

विपक्ष पर आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि दूसरी पार्टियां सिर्फ बाबा साहब आंबेडकर का नाम लेती हैं लेकिन हम उनके दिखाए रास्ते पर चलते हैं। 

<p>प्रधानमंत्री मोदी।</p>- India TV Hindi Image Source : PTI प्रधानमंत्री मोदी।

नई दिल्ली: देश भर में चल रहे दलित आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने विचार रखे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार को आखिरी छोर पर बैठे गरीब को समर्पित बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि डॉ आंबेडकर का जितना सम्मान उनकी सरकार ने किया है साथ ही किसी सरकार ने किया हो। विपक्ष पर आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि दूसरी पार्टियां सिर्फ बाबा साहब आंबेडकर का नाम लेती हैं लेकिन हम उनके दिखाए रास्ते पर चलते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर को शायद किसी सरकार ने इतना मान सम्मान श्रद्धांजलि नहीं दी होगी जितनी इस सरकार ने दी है। और इसलिए बाबा साहब को राजनीति में घसीटने की बजाए बाबा साहब आंबेडकर ने जो रास्ते हमें दिखाए हैं उस पर हम सब चलने का प्रयास करेंगे।

 जिसके अंदर बंधुता है। बंधुता को छोड़कर के हम कभी आगे नहीं बढ़ सकते हैं।  सबका साथ सबका विकास इसी नारे के साथ हम चले हैं और समजा के आखिरी छोर पर बैठे लोगों के हकों के लिए जीने मरने वाले लोग हैं। समाज के जो आखिरी छोर पर बैठा है उसकी हमें सबसे पहले चिंता करनी चाहिए और सरकार की ये जिम्मेदारी होती है और सरकार उस दायित्व को निभा रही है। इधर सोमवार को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस कई शहरों में मामले दर्ज कर गिरफ्तारियां कर रही है।

इधर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस मसले पर कहा है कि हमने एससी-एसटी एक्ट के किसी भी प्रावधान को कमजोर नहीं किया है। लेकिन, इस एक्ट का इस्तेमाल बेगुनाहों को डराने के लिए नहीं किया जा सकता। साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्र की पुनर्विचार याचिका पर 10 दिन में सुनवाई की जाएगी। अभी इस मामले पर हो रही राजनीति को देखते हुए जल्द ही इस विवाद के थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

Latest India News