A
Hindi News भारत राजनीति मणिशंकर अय्यर ने कहा- टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, यह सरकार है, हम भारत को बचाने निकले हैं

मणिशंकर अय्यर ने कहा- टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, यह सरकार है, हम भारत को बचाने निकले हैं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

Mani Shankar Aiyar, Mani Shankar Aiyar Narendra Modi, Mani Shankar Aiyar Modi- India TV Hindi मणिशंकर अय्यर ने कहा- टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, यह सरकार है, हम भारत को बचाने निकले हैं | PTI File

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। अय्यर ने मोदी सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, यह सरकार है।’ उन्होंने कहा कि हमें भले ही पाकिस्तानपरस्त कहा जाए लकिन हम भारत बचाने निकले हैं। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की ओर से निकाली गई ‘गांधी शांति यात्रा’ के समापन के मौके पर अय्यर ने ये बयान दिए हैं।

‘सिन्हा ने दिखाया कि हम डरते नहीं हैं’
मोदी सरकार और इसकी नीतियों पर लगातार हमला करने वाले अय्यर ने यशवंत सिन्हा के बारे में बोलते हुए कहा, ‘सिन्हा जी ने इस यात्रा को निकालकर इस सरकार को दिखाया है कि हम डरते नहीं हैं। मुझे आश्चर्य होता है कि हमारी राजनीतिक शक्तियां कुछ दब गई थीं। इन महिलाओं के बारे में कहा जाता था कि ये बाहर नहीं निकल सकतीं। वे कह रही है कि भारत और संविधान हमारा है और तिरंगा हमारा परचम है। टुकड़े टुकड़े करने वाले हम नहीं यह सरकार है। यह साफ है कि हमें देश की अखंडता को बचाकर रखना होगा।’

‘यह समापन नहीं, नई मुहिम का आगाज है’
पूर्व केंद्रीय मंत्री अय्यर ने कहा कि वे हमें भले ही पाकिस्तान परस्त कहें, लेकिन इनको बताया जाए कि हम भारत को बचाने निकले हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (युनाइटेड) से निकाले गए पवन वर्मा ने कहा, ‘यह यात्रा का समापन नहीं, नई मुहिम का आगाज है। इस वक्त यह कोशिश की जा रही है कि देश की स्थिरता, प्रेम और सौहार्द को बिगड़कर राजनीतिक फायदा उठाया जा सके। देश को बांटने वालो शक्तियों का हम सब भारतीय के तौर पर मुकाबला करेंगे।’

Latest India News