'आप की अदालत' में महबूबा ने कहा, '56 इंच के सीने में से जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक इंच निकालें'
इस हफ्ते आप की अदालत में मेहमान होंगी जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती।
नई दिल्ली: इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में इस हफ्ते जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती नजर आएंगी। महबूबा मुफ्ती 'आप की अदालत' में इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देती दिखेंगी। महबूबा कश्मीर में जारी हिंसा, आतंकवाद, पाकिस्तान, भारतीय सुरक्षा बल, मोदी सरकार की कश्मीर नीति और कश्मीर की मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता पर अपनी बात रखेंगी। आप यह कार्यक्रम शनिवार 7 जून रात 10 बजे इंडिया टीवी पर देख पाएंगे।
इस शो के जारी पहले प्रोमो में महबूबा मुफ्ती कश्मीर में जारी हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ मानते हुए भी भारत सरकार से पाकिस्तान से इस विषय में बात करने की मांग करती हुई नजर आ रही हैं। शो में जब उनसे पूछा गया कि घाटी में खून-खराबे के पीछे पाकिस्तान का हाथ है तो उन्होंने कहा," जो समस्या है उसमें पाकिस्तान का पहले से एक रोल रहा है। अब वाजपेयी जी पाकिस्तान क्यों गए बस लेकर" इसके बाद जब उन्हें पीएम मोदी द्वारा पाकिस्तान के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाने की कोशिशें याद दिलाई गई तो उन्होंने कहा, "एक बार नहीं, दो बार नहीं, कई बार कोशिशें करनी पड़ेंगी। उतनी कोशिशें करनी पड़ेंगी जितना आपको कश्मीर से प्यार है। इस 56 इंच के सीने में से जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक इंच निकालना पड़ेगा।' इसके अलावा सैयद सलाउद्दीन और आसिया अंद्राबी की गिरफ्तारी पर महबूबा मुफ्ती नाराज दिखी। आसिया अंद्राबी को एनआईए द्वारा दिल्ली रिमांड पर लाने पर महबूबा ने कहा, "कश्मीरी औरतों को गिरफ्तार करके दिल्ली लाएंगे।''
इससे पहले बीते 19 जून को जम्मू और कश्मीर में तीन साल सरकार चलाने के बाद बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया था। बीजेपी ने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या, सेना के जवान औरंगजेब के अपहरण के बाद हुई हत्या के बाद सरकार से अलग होने का फैसला लिया था। इसके बाद जम्मू में एक रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महबूबा मुफ्ती पर जम्मू और लद्दाख पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया था।