A
Hindi News भारत राजनीति व्यापम स्कैम पर दिग्विजय की याचिका पर सुनवाई 9 जुलाई को

व्यापम स्कैम पर दिग्विजय की याचिका पर सुनवाई 9 जुलाई को

नई दिल्ली: व्यापम स्कैम में हर दिन हो रहे नए-नए घटनाक्रम को देखते हुए सुप्रिम कोर्ट में आप नेता कुमार विश्वास और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 4 लोगों ने याचिका दायर की थी, जिनमें

सिपाही रमाकांत ने फांसी लगाई, कुल मौतें 47

घोटाले से जुड़े एक और शख्स की मौत हो गई है। ओरछा में तैनात सिपाही रमाकांत शर्मा ने अपने सरकारी घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

व्यापमं घोटाले में जांच कर रही STF ने जनवरी में पूंछताछ की थी। मृतक सिपाही रमाकांत शर्मा में बताया था की वह पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्तियों से बात करता था और पैसों की बात पक्की हो जाने के बाद उनसे पैसे लेकर ऊपर भेज देता था।

व्यापम घोटाले ये जुड़े मामले में यह 4 दिनों में लगातार चौथी मौत है। इससे पहले पत्रकार अक्षय सिंह, जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन अरुण सिंह, एक महिला कांस्टेबल समेत 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest India News