नई दिल्ली: व्यापम स्कैम में हर दिन हो रहे नए-नए घटनाक्रम को देखते हुए सुप्रिम कोर्ट में आप नेता कुमार विश्वास और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 4 लोगों ने याचिका दायर की थी, जिनमें आज 4 लोगों की याचिका पर सुनवाई की गई। जब्कि स्कैम में दिग्विजय सिंह की याचिका पर सुनवाई की तारीख 9 जुलाई तय की है।
सुप्रिम कोर्ट की याचिका पर सुनवाई की तारीख 9 जुलाई तय करने के बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, "चाहे कोई क्यों ना हो किसी पार्टी का क्यों ना हो अगर व्यापम में दोषी है उसे सज़ा मिलनी चाहिये और मिलेगी।"
दिग्विजय सिंह का ट्वीट
और पढ़ें: जानिए व्यापम घोटाले से जुड़ी छोटी-बड़ी हर बात
ये हैं 6 याचिकाकर्ता :
आशिष चतुर्वेदी- व्हिसिल ब्लोवर
प्रशांत पाण्डेय- व्हिसिल ब्लोवर
डॉ. आनंद राय- व्हिसिल ब्लोवर
दिगविजय सिंह- CBI जांच की मांग
संजय शुक्ला- गवर्नर को हटाने की मांग
कुमार विश्वास- कोर्ट को मौतों पर संज्ञान लेने के लिए
आगे क्लिक करें और पढ़ें व्यापम स्कैम में कुल मौतें 47 हुईं
Latest India News