नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व विधायक विजय जौली ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व 'आप' नेता कुमार विश्वास द्वारा दिल्ली पुलिस को 'ठुल्ला व नपुंसक' कहकर गाली देने पर घोर आपत्ति व विरोध प्रकट किया। जौली ने कहा, "सार्वजनिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को 'ठुल्ला व नपुंसक' बताना न केवल अपमानजनक है अपितु दिल्ली पुलिस को नीचा दिखाने के अनुरूप।"
जौली ने कहा कि पिछले सप्ताह एक टीवी साक्षत्कार में केजरीवाल ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग खुलेआम किया था।
जौली ने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल, पुलिस के खिलाफ, अपने मन के गुस्से को असभ्य शब्दों के प्रयोग व गाली देकर प्रकट कर रहे हैं। इस अपराध के लिए, केजरीवाल के खिलाफ तुरन्त प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
अपने नेता से सीख लेकर, अब एक अन्य आप पार्टी नेता कुमार विश्वास ने सब हदें पार कर ट्वीट द्वारा दिल्ली पुलिस को नपुंसक बताकर अपने राजनीतिक दिवालियापन का उदाहरण दिया है।
इस साल के आरम्भ में दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को सुशासन के लिए चुना था लेकिन इसके विपरित नियमित रूप से नाटकबाजी, प्रधानमंत्री कार्यालय पर अनावश्यक आरोप-प्रत्यारोप, अधिकारियों के तबादलों व पोस्टिंग पर उपराज्यपाल से विवाद तथ अब उत्तेजक गाली-गलौज द्वारा दिल्ली पुलिस के अपमान में दिल्ली मुख्यमंत्री लिप्त पाये गये हैं।
केजरीवाल व कुमार विश्वास को अपने घृणित व्यवहार व गाली-गलौज करने के मुद्दे पर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग भाजपा नेता विजय जौली ने की।
जौली ने आनंद पर्वत में किशोरी की निर्मम हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया। तथा इस घटना के आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग भी की।
Latest India News