A
Hindi News भारत राजनीति मतदाता सूची से मेरा नाम हटाए जाने को लेकर फोन कॉल आई: विजय गोयल

मतदाता सूची से मेरा नाम हटाए जाने को लेकर फोन कॉल आई: विजय गोयल

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उन्हें एक फोन कॉल आई थी जिसमें कहा गया कि भाजपा ने मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया है।

<p>vijay goel</p>- India TV Hindi vijay goel

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उन्हें एक फोन कॉल आई थी जिसमें कहा गया कि भाजपा ने मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया है। गोयल ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में शिकायत की है।

भाजपा ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से लोगों को फोन कॉल की जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि मतदाता सूची से उनका नाम काट दिया गया है लेकिन चिंतित होने की बात नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उसे वापस दर्ज करा दिया है।

गोयल ने कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले कॉल आई थी जिसमें कहा गया था कि भाजपा ने मतदाता सूची से उनका नाम हटवा दिया है। उन्होंने मांग की है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

Latest India News