नई दिल्ली। दिल्ली के हौज काजी इलाके में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को लेकर गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल, नार्थ-वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हंस राज हंस और मजिन्दर सिंह सिरसा आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिले और उन्हें हौजकाज़ी इलाके में हुए हंगामे के मामले में आप मंत्री इमरान हुसैन के खिलाफ शिकायत सौंपी।
शिकायत के साथ एक सीडी भी सौंपी गई जिसमें इमरान हुसैन की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए हैं। विजय गोयल ने कहा कि इमरान हुसैन ने हौज़ काजी इलाके में शांति और साप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश की है वहां भीड़ इक्कठा कर हंगामा किया, जिसको लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
वहीं अकाली दल विधायक मजिन्दर सिंह सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि इस मामले में केजरीवाल ने सिर्फ एक विशेष धर्म के लोगों का साथ दिया, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चहिये।
Latest India News