A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस के इस बड़े नेता ने कहा, यदि नीतीश NDA छोड़ दें तो कोई आश्चर्य की बात नहीं

कांग्रेस के इस बड़े नेता ने कहा, यदि नीतीश NDA छोड़ दें तो कोई आश्चर्य की बात नहीं

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि तेदेपा, शिवसेना और जेडीयू सहित जो भी पार्टी भाजपा के साथ गई, वह बिल्कुल भी खुश नहीं है...

<p>nitish kumar</p>- India TV Hindi nitish kumar

हैदराबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि भाजपा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हितों को कमतर कर रही है तथा यदि उनकी पार्टी जेडीयू राज्य में राजग सरकार से अलग होती है तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि तेदेपा, शिवसेना और जेडीयू सहित जो भी पार्टी भाजपा के साथ गई, वह बिल्कुल भी खुश नहीं है।

मोइली ने कहा, ‘‘उन्हें (नीतीश) लेकर वे (भाजपा) उनके हितों को कमतर कर रहे हैं। इससे नीतीश की छवि को खासा नुकसान पहुंचा है। यदि वह अलग हटते हैं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है।’’

 

Latest India News