A
Hindi News भारत राजनीति उत्तराखंड सरकार ने चाय, नाश्ते पर खर्चे 68.59 लाख रुपये: RTI

उत्तराखंड सरकार ने चाय, नाश्ते पर खर्चे 68.59 लाख रुपये: RTI

आरटीआई के माध्यम से वह यह जानना चाहते थे कि 18 मार्च 2017 को सत्ता संभालने के बाद से रावत सरकार ने चाय और नाश्ते पर कितने रुपये खर्च किए।

Uttarakhand-CM-Trivendra-Singh-Rawat-spent-Rs-68.5-lakh-on-reveals-RTI- India TV Hindi उत्तराखंड सरकार ने चाय, नाश्ते पर खर्चे 68.59 लाख रुपये: RTI

देहरादून: एक आरटीआई (सूचना का अधिकार) से खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)सरकार ने नौ महीनों में चाय और नाश्ते पर कुल 68.59 लाख रुपये खर्च किए हैं। यह आरटीआई आवेदन हेमंत सिंह गौनिया ने यहां भारतीय जनता पार्टी सरकार को 19 दिसंबर, 2017 को भेजा था।

आरटीआई के माध्यम से वह यह जानना चाहते थे कि 18 मार्च 2017 को सत्ता संभालने के बाद से रावत सरकार ने चाय और नाश्ते पर कितने रुपये खर्च किए।

इसके जवाब में उत्तराखंड सरकार ने बताया कि इस बाबत अब तक 68 लाख 59 हजार 865 रुपये खर्च किए गए हैं।

सरकार ने बताया कि यह राशि मंत्रियों और अन्य अधिकारियों द्वारा मेहमानों के स्वागत खासकर चाय और नाश्ते के लिए खर्च की गई।

Latest India News