A
Hindi News भारत राजनीति UP: नूरपुर में उपचुनाव के नतीजों के बाद हिंसा, पथराव और फायरिंग

UP: नूरपुर में उपचुनाव के नतीजों के बाद हिंसा, पथराव और फायरिंग

बिजनौर के नूरपुर मे उपचुनाव के नतीजे आने के बाद जमकर हिंसा हुई है।आज दिन में उपचुनाव के नतीजे आए और दिन ढलते-ढलते फायरिंग और पथराव शुरू हो गया।

Noorpur voilence- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Noorpur voilence

नई दिल्ली: बिजनौर के नूरपुर मे उपचुनाव के नतीजे आने के बाद जमकर हिंसा हुई है।आज दिन में उपचुनाव के नतीजे आए और दिन ढलते-ढलते फायरिंग और पथराव शुरू हो गया। हिंसा की घटना खासपुरा इलाके में हुई है। यहां विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नईमुल हसन की जीत हुई थी...और बीजेपी की अवनी सिंह हार गई थीं। इस जीत का जश्न मनाते हुए जब नईमुल हसन का काफिला गुजर रहा था तो कथित तौर पर उनके समर्थकों से बीजेपी नेता अवनी सिंह के समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई।

कहासुनी से शुरू हुई बात हाथपाई और पथराव तक पहुंच गई। इस दौरान फायरिंग भी हुई। बताया जा रहा है कि कुछ लोग चुनाव जीतनेवाले उम्मीदवार नईमुल हसन का स्वागत कर रहे थे। लेकिन ये बात बीजेपी समर्थकों को नागवार गुजरी और वो उनसे जा भिड़े जिसके बाद दोनों पक्षों में फायरिंग और पथराव हुआ। कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। झड़प की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। फौरन पुलिस पहुंची...दोनों पक्षों से बात की और हालात को किसी तरह काबू किया। लेकिन इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है।

 

Latest India News