यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ Exclusive: एक साल के राज में कितना बदला यूपी?
यूपी सरकार के एक साल के राजकाज में आखिर कितना विकास हुआ,योगी सरकार में कितना बदला उत्तरप्रदेश ?
India TV News Desk Mar 08, 2018, 15:21:07 IST
यूपी सरकार के एक साल के राजकाज में आखिर कितना विकास हुआ,योगी सरकार में कितना बदला उत्तरप्रदेश ? यूपी के लिए क्या है उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मास्टर प्लान ? इन सभी बातों के अलावा और भी कई बातों पर सीएम योगी ने इंडिया टीवी के साथ बात करते हुए यूपी के विकास पर चर्चा की है,
जानिए खास बातें LIVE UPDATES:
- कासगंज में तिरंगा यात्रा की सूचना पुलिस के पास नहीं थी।
- कासगंज घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की- योगी
- यूपी में 11 महीनों में एक भी दंगा नहीं हुआ- योगी
- यूपी में करप्शन के कई आरोपी जेल में- सीएम योगी
- हमने कईं भ्रष्टाचारियों की संपत्ति जब्त की- सीएम योगी
- पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार से यूपी की छवि खराब की- योगी
- अखिलेश, राहुल को जनता गंभीरता से नहीं लेती- योगी
- मोदी की वजह से यूपी में निवेश का माहौल बना- सीएम योगी
- नीरव मोदी बच नहीं पाएगा- सीएम योगी
- मोदी सरकार का एजेंडा सुशासन और विकास- योगी
- नीरव मोदी का घोटाला UPA सरकार में शुरू हुआ- योगी
- पीएम मोदी ने करप्शन पर करारा वार किया- आदित्यनाथ
- हमारी सरकार ने 1 लाख 54 हजार लोगों को जूते दिलाए- योगी
- हमने करप्शन करने वालों को घर का रास्ता दिखाया- योगी
- अच्छा आचरण ऊपर से नीचे की ओर आता है- योगी
- नियत सही हो तो करप्शन रोका जा सकता है- योगी
- करप्शन सरकार की नियत पर निर्भर करता है- योगी
- चोरी रोकने के लिए राशन कार्ड को आधार से लिंक किया गया- योगी
- पिछली सरकार में केवल अमीरों के राशन कार्ड बनाए थे- योगी
- 37 लाख लोगों को राशन कार्ड दिए- योगी
- करप्शन और क्राइम की वजह से यूरी बीमारू राज्य में था- योगी
- हमारी सरकार ने 11 लाख परिवारों को घर दिए- योगी
- सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार का लक्ष्य- योगी
- असीम संभावनाओं का प्रदेश है उत्तर प्रदेश- योगी
- पिछली सरकारों के पास विकास की कोई योजना नहीं थी- योगी
- उत्तर प्रदेश किसी की प्रातमिकता में नहीं था- योगी