A
Hindi News भारत राजनीति देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद आया स्मृति ईरानी का रिएक्शन

देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद आया स्मृति ईरानी का रिएक्शन

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘यह बजट सही अर्थो में नारी तू नारायणी की भावना को परिलक्षित करता है।’’ उन्होंने कहा कि इसमें महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े विषयों पर जोर दिया गया है।

<p>Smriti Irani</p>- India TV Hindi Smriti Irani

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आम बजट को सही अर्थो में ‘‘नारी तू नारायण’’ की भावना को परिलक्षित करने वाला करार दिया और कहा कि इसमें ग्रामीण अंचलों के विकास, सामाजिक कल्याण एवं राष्ट्रीय उत्थान पर खास जोर दिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को संसद में आम बजट पेश किए जाने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘यह नए भारत की नई सोच का बजट है जिसमें भारतीय किसानों, महिलाओं, युवाओं, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के समावेशी विकास पर जोर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को अतिरिक्त समर्थन दिया गया है। मध्यम वर्ग चाहता है कि उनका जीवन स्तर बेहतर हो। ऐसे में इस बजट में मध्यम वर्ग के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की कई पहल की गई है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को कर में पहले ही राहत मिल चुकी है और अब आवास में राहत के साथ नई शिक्षा नीति के माध्यम से हर परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा की बात कही गई है।

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘यह बजट सही अर्थो में नारी तू नारायणी की भावना को परिलक्षित करता है।’’ उन्होंने कहा कि इसमें महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े विषयों पर जोर दिया गया है।

Latest India News