A
Hindi News भारत राजनीति 'पार्टी के खिलाफ साजिश में शामिल हो सकते हैं शत्रुघ्न'

'पार्टी के खिलाफ साजिश में शामिल हो सकते हैं शत्रुघ्न'

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार के खिलाफ साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि साजिशकर्ताओं

'पार्टी के खिलाफ...- India TV Hindi 'पार्टी के खिलाफ साजिश में शामिल हो सकते हैं शत्रुघ्न'

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार के खिलाफ साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि साजिशकर्ताओं ने साजिश के तहत बिहार चुनाव के समय असहिष्णुता, गोमांस और आरक्षण का मुद्दा उठाया।

इंडिया टीवी के साथ बातचीत करते हुए भारती ने कहा, 'मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है और यही कारण है कि मोदी सरकार के खिलाफ साजिश रची गई।'

उमा भारती रजत शर्मा के शो ‘आज की बात’ में सवालों के जवाब दे रही थीं। पेश है रजत शर्मा और उमा भारती की ख़ास बातचीत के ख़ास अंश।

रजत शर्मा- उमा जी कैलाश विजयवर्गीय का बयान अभी-2 हमने सुनवाया...शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना वे गाड़ी के नीचे चलने वाले कुत्ते से कर रहे है...ये ठीक है ?

उमा भारती- नहीं, अभी मैंने उनका सुना है तो मुझे ऐसा लगा नहीं...वे कोई कहावत को कह रहे होंगे, लेकिन मैं एक बात बताऊ...मैं तो शत्रुघ्न सिन्हा जी का बहुत सम्मान करती हूँ...और वो बधाई देने के लिए लालू जी और नीतीश जी के पास चले गए....उसमें भी कोई बुराई नहीं है...क्योंकि प्रधानमंत्री जी ने भी बधाई दी है नीतीश कुमार जी को जीत की...लेकिन पूरे चुनाव के समय जो बयानबाजी हुई है शत्रुघ्न सिन्हा जी की, वो तो बिल्कुल इरादतन हुई है...और मान लिजिए कोई व्यक्तिगत नाराजगी थी भी तो यह तो वही पार्टी है जिसने उन्हें कभी केंद्रीय मंत्री बनाया...लोकसभा का चुनाव लड़ाया..हर तरह से उनका सम्मान किया...लेकिन मैं जो आपको बताना चाहती हूँ...जिस बात को मैं भाँप रही थी...अगर आपने देखा हो तो पूरे बिहार चुनाव के समय पर पुरस्कार वापसी...बीफ के मुद्दे को जिस तरह से उछाला...उसमें शत्रुघ्न सिन्हा जी के बयान... मुझे लगता है कि एक गहरी साजिश है...मोदी जी जिस प्रकार से देश को आगे बढ़ा रहे है...और जो धाख देश की बढ़ी है..साख जो देश की बनी है...भारत में भी एक रैडिकल चेंज आ रहा है...बुनियादी मुद्दों में ही परिवर्तन आ रहा है...उसकी एक बड़ी पैकेजिंग हुई...और उस पैकेजिंग का एक हिस्सा, पूरे चुनाव के समय पर शत्रुघ्न सिन्हा जी के बयान भी रहे है...मैं उसको ज्यादा सीरियस मानती हूँ...उस पैकेजिंग में पुरस्कार वापसी भी रही है...और बाकी की चीजे भी रही है...

रजत शर्मा- नहीं तो किसने साजिश की ये ?

उमा भारती-  इस साजिश में इस देश में दो तरह के लोग है...वामपंथी औऱ समाजवादी विचारधारा के लोग तो बुरी तरह से मार खा चुके है...क्योंकि लालू, नीतीश औऱ मुलायम सिंह तो दावा कर नहीं सकते है कि ये समाजवादी विचारधारा के सच्चे अनुयायी है...और जो वामपंथी लोग है वो बुरी तरह से पिट चुके है बंगाल में केरल में और सब जगह पर औऱ कांग्रेस के पास कोई आइडियोलॉजी नहीं है...तो एक आइडियोलॉजी विहिन कांग्रेस और एक ऐसे लोग जो सोचना चाहते है लेकिन जिनके सोच को भारत ने बिल्कुल अस्वीकार कर दिया है ये लोग मिलकर एक हुए उनका प्रभाव मी़डिया पर, इंटेलिजेंसिया पर एकैडमिया पर है...और इन्होंने अपने पूरे नेटवर्क का इस्तेमाल और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोग इस साजिश का गैर-इरादतन हिस्सा बने या इरादतन हिस्सा बने ये मुझे नहीं मालूम...ये कोई बात हुई साहब कि हमे बिहार में चुनाव प्रचार में नहीं पुछा है तो हम नुकसान कर देंगे...ये कहावत तो ऐसे ही हुई जैसे कि कोई कहे कि भईया भले ही मर गए लेकिन भाभी के नखरे तो चले गए...अरे ये तो देखों की भईया मर गए कि नहीं मर गए उसके बदले में...

रजत शर्मा- लेकिन उमाजी वो ये सिर्फ बार-बार कह रहे हैं कि मैंने पार्टी की लीडरशीप से बात करने की कोशिश की...किसी ने मुझे समय नहीं दिया...मैं कैंपेन करना चाहता था...मैंने कैंपेन के लिए डेट्स दी और बिहार से बिहारी बाबू को बाहर रखा गया...

उमा भारती- मैं उनको कुछ नहीं बोल रही हूं...रजतजी मैं तो उन सबको बोल रही हूं...जिन्होंने इस बात में जश्न मनाया है कि बिहार में बीजेपी की पराजय हो गई...जिनके चेहरे पर खुशी दिख रही है...और जिन लोगों ने भी इसमें योगदान दिया है कि बीजेपी की परायज वहां पर हो जाये...एक तो होता है आमने-सामने का मुकाबला कि लालूजी और नीतीशजी हमसे लडें हैं...लालूजी-नीतीशजी-राहुलजी के अलावा भई बहुत से लोग हैं...जिनका इरादा था..जो अपने आपको देश का बड़ा चिंतक वर्ग मानते हैं कि किसी ना किसी प्रकार से हमें मोदी को नुकसान पहुंचाना है...ये सोच बहुत ही खतरनाक है...मैं शत्रुघ्न सिंहाजी के लिए कुछ नहीं कह रही हूं...लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि ये सोच देश के लिए बहुत खतरनाक है...

Latest India News