मुम्बई: शिवसेना के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने आज जेडीयू नेता नीतीश कुमार को फोन कर उन्हें बिहार विधानसभा चुनावों में भारी जीत के लिए बधाई दी। शिवसेना के एक नेता ने बताया कि बिहार की जीत पर उद्धवजी ने नीतीश कुमार को टेलीफोन कर उन्हें बधाई दी और इसे उनके गुणवत्तापूर्ण नेतृत्व की जीत बताया।
शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘आपने काफी काम किया और मतदाताओं को विश्वास दिलाने में कामयाब रहे और इसलिए बिहार के लोगों ने आपको जनादेश देकर शासन चलाने का एक मौका और दिया।’ उद्धव ने उन्हें दिवाली की बधाई भी दी और उम्मीद जताई कि नीतीश बिहार में सुचारू सरकार चलाएंगे जिससे राज्य के विकास का रास्ता साफ होगा।
इससे पहले आज सुबह शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि बिहार चुनाव परिणाम एक नेता के अवसान को दर्शाता है। उनका इशारा संभवत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ था और उन्होंने जोर दिया कि इससे देश की राजनीति में नया मोड़ आएगा।
राउत ने कहा था कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ा था। भाजपा को इसे स्वीकार करना चाहिए। हार एक नेता के अवसान को दिखाता है। अगर अभी महाराष्ट्र में चुनाव हों तो ऐसे ही परिणाम आएंगे जैसे बिहार में आए हैं।
Latest India News