नई दिल्ली: रूस के उफा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई मुलाकात पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, उन्हें इस मुलाकात पर खेद। उद्धव ने कहा कि, नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात दुर्भाग्यपूर्ण है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि, 'जो पिछले सरकार ने किया वही परंपरा जारी है जो खेदजनक है।'
'पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना चाहिए। साथ ही पाकिस्तान पर म्यांमार जैसी कार्यवाही करनी चाहिए।'
1 घंटे तक चली इस द्विपक्षीय वार्ता में, दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर चर्चा हुई। साथ ही नवाज़ शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को SAARC समिट 2016 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आने का न्यौता दिया। संयुक्त बयान में बताया गया, प्रधानमंत्री मोदी ने यह न्यौता स्वीकार कर लिया। यह उनकी पाकिस्तान की पहली यात्रा होगी।
Latest India News