A
Hindi News भारत राजनीति उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर की बातचीत, कांग्रेस को सरकार में शामिल होने का दिया न्योता

उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर की बातचीत, कांग्रेस को सरकार में शामिल होने का दिया न्योता

महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए कुछ ही समय शेष रह जाने के बीच शिवसेना विपक्षी दलों राकांपा और कांग्रेस का समर्थन हासिल करने की दिशा में सोमवार को तमाम जद्दोजहद करती नजर आ रही है...

Uddhav Thackeray- India TV Hindi Uddhav Thackeray

मुंबई: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर फोन पर बातचीत की है। उद्धव और सोनिया गांधी के बीच करीब 7 मिनट की बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक उद्धव ने कांग्रेस को सरकार में शामिल होने का न्योता दिया है। सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में अपनी पार्टी के कुछ विधायकों से बातचीत की है जो जयपुर के एक होटल में ठहरे हुए है। दूसरी ओर देवेंद्र फडणवीस के घर बीजेपी की बैठक चल रही है। मुंबई में YB भवन में एनसीपी की बैठक चल रही थी वो फिलहाल खत्म हो चुकी है।

बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए कुछ ही समय शेष रह जाने के बीच शिवसेना विपक्षी दलों राकांपा और कांग्रेस का समर्थन हासिल करने की दिशा में सोमवार को तमाम जद्दोजहद करती नजर आ रही है।

दूसरी तरफ, कांग्रेस और राकांपा भी इस दक्षिणपंथी पार्टी को अपना समर्थन देने की संभावना पर गहन मंथन कर रही है। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय सदन में भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना के पास राज्य में सरकार बनाने की दावेदारी करने के लिए सोमवार को शाम साढ़े सात बजे तक का समय है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास वर्षा पर मुख्यमंत्री फड़नवीस के साथ मीटिंग के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल,आशीष शेलार,विनोद तावड़े, महाराष्ट्र बीजेपी चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव पहुच चुके है। इस बैठक के बाद बीजेपी मौजूदा राजनैतिक स्थिति पर अपनी भूमिका स्पष्ट करेगी।

Latest India News