मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर असमंजस अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है। आज मुंबई में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी की संयुक्त बैठक हुई जिसमें शरद पवार और उद्धव ठाकरे समेत तीनों दलों के बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार गठन पर सहमति बनने के बाद जब उद्धव बैठक से निकले तो उन्होंने कहा कि अभी सरकार के गठन की रूप रेखा और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर पूरी चर्चा नहीं हो पाई है। कल तक पूर्ण रूप से चर्चा के बाद इसका औपचारिक ऐलान होगा।
हालांकि बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि बैठक में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने पर सहमति बन गई है। पवार ने भी कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा बाकी है। सरकार गठन की पूरी रूपरेखा हमलोग आपस में बैठकर तय करेंगे उसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी।
इससे पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की और राज्य में राजनीतिक हालात के बारे में उनसे चर्चा की। इससे पहले ठाकरे ने कल रात मुंबई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की थी। आपको बता दें कि राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुआ था, परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए गए थे। जब किसी पार्टी या गठबंधन ने सरकार गठन के लिए दावा पेश नहीं किया तो 12 नवंबर को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया।
Latest India News