A
Hindi News भारत राजनीति Maharashtra Floor Test LIVE Updates: फ्लोर टेस्ट में पास हुए उद्धव ठाकरे, 169 विधायकों ने किया समर्थन, BJP ने किया वॉकआउट

Maharashtra Floor Test LIVE Updates: फ्लोर टेस्ट में पास हुए उद्धव ठाकरे, 169 विधायकों ने किया समर्थन, BJP ने किया वॉकआउट

शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी।

Uddhav Thackeray government floor test, Uddhav Thackeray floor test, Maharashtra CM Uddhav Thackeray- India TV Hindi Uddhav Thackeray government to face crucial floor test in Maharashtra assembly today | PTI File

मुंबई: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी। वहीं, कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता नाना पटोले को विधानसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है, और वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आपको बता दे कि विधानसभा का 2 दिवसीय सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज सदन में नए मंत्रियों के परिचय के बाद विश्वास मत हासिल किया जाएगा। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा। आइए, जानते हैं विश्वासमत से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के बारे में:

Latest India News

Live updates : Maharashtra Floor Test LIVE Updates

  • 2:55 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    उद्धव ठाकरे को 169 विधायकों का समर्थन मिला है। शिवसेना दावा करती थी कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है।

  • 2:50 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्लोर टेस्ट में उद्धव ठाकरे पास हो गए हैं। ठाकरे को विधानसभा में विश्वास मत हासिल हो गया है।

  • 2:47 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    देवेंद्र फडणवीस ने सदन की आज की कार्यवाही को निरस्त करने के लिए राज्यपाल से मांग की है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में राज्यपाल को पत्र भी देने वाले हैं।

  • 2:46 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि "नियमों का उल्लंघन किया गया। ठाकरे की शपथ संविधान के अनुसार नहीं हुई। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति भी संविधान के हिसाब से नहीं की गई। इसीलिए हमने सदन से वॉकआउट कर दिया।"

  • 2:38 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    भाजपा विधायक सदन के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं।

  • 2:37 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    भाजपा ने विधानसभा से वॉक आउट कर दिया है। विधानसभा में उद्धव ठाकरे सरकार का फ्लोर टेस्ट हो रहा है और विधानसभा के बाहर देवेंद्र फडणवीस मीडिया से बात कर रहे हैं।

  • 2:35 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    विधानसभा सदस्यों की गिनती हो रही है।

  • 2:34 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    एनसीपी नेता नवाब मलिक ने विश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया।

  • 2:33 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने विश्वास प्रस्ताव रखा।

  • 2:29 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रोटेम स्पीकर, बीजेपी के आरोपों का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'मुझे राज्यपाल ने नियुक्त किया है।'

  • 2:29 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रोटेम स्पीकर के यह कहने पर कि आप ऐसा मुद्दा (उद्धव सरकार का शपथ ग्रहण) उठा रहे हैं जो सदन के बाहर हुआ, देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'अगर मुझे संविधान पर बोलने की अनुमति नहीं है, तो मुझे सदन में बैठने का कोई अधिकार नहीं है।'

  • 2:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गलत तरीके से परिचय कराया गया। प्रोटेम स्पीकर पर भी उन्होंने सवाल उठाया।

  • 2:25 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    विधानसभा में विपक्ष (भाजपा) "दादागिरी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी" के नारे लगा रहा है।

  • 2:25 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "क्या हमें संविधान की बात करने का हक नहीं है? गलत तरीके से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति हुई। शपथ में भी नियमों का उल्लंघन हुआ। उद्धव ठाकरे की शपथ को खारिज किया जाए।"

  • 2:14 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    विधानसभा में विपक्ष (भाजपा) हंगामा कर रहा है।

  • 2:10 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "अधिवेशन की शुरुआत 'वंदे मातरम्' से होनी चाहिए थी।"

  • 2:09 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "हमें रात में एक बजे क्यों बताया गया कि आज बहुमत साबित करना है। ताकी हमारे विधायक सदन में न पहुंच सकें।"

  • 2:04 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    विधानसभा में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि "फ्लोर टेस्ट नियमों के खिलाफ हो रहा है। शपथ में भी नियमों का उल्लंघन हुआ।"

  • 2:02 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रोटेम स्पीकर दिलीप पाटिल विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही करा रहे हैं।

  • 12:50 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने 'महा विकास आघाड़ी' को वोट करने के लिए व्हिप जारी किया। मुख्य उद्धव ठाकरे भी विधानभवन पहुंच चुके हैं।

  • 12:48 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुप्रिया सुले से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी असेंबली पहुंचे।

  • 12:47 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'महा विकास आघाड़ी' गठबंधन की सरकार के फ्लोर टेस्ट के पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले महाराष्ट्र असेंबली पहुंचीं।

  • 12:44 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की सरकार आज आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी, क्योंकि तीनों दलों के कुछ छोटे दलों और निर्दलियों का समर्थन भी हासिल है।

  • 12:44 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    एनसीपी के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अस्थायी (प्रोटेम) अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने बीजेपी के कालिदास कोलंबकर की जगह ली जिन्हें विधायकों को शपथ दिलाने के दौरान पूर्व में अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

  • 12:44 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रदेश में 21 अक्टूबर को हुए चुनावों में बीजेपी 105 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी थी। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने क्रमश: 56, 54 और 44 सीटें जीती थीं।

  • 12:44 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिये 3 दिसंबर तक का वक्त दिया था। प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी गठबंधन ने 162 विधायकों के समर्थन का दावा किया था।

  • 12:44 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रविवार को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। नए विधानसभा अध्यक्ष इसके बाद विधानसभा में नेता विपक्ष के नाम की घोषणा करेंगे।