A
Hindi News भारत राजनीति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी से भारत के स्वाभिमान का अपमान हुआ: कांग्रेस

डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी से भारत के स्वाभिमान का अपमान हुआ: कांग्रेस

कांग्रेस ने ‘भारत के अच्छा बर्ताव नहीं करने’ संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर बुधवार को कहा कि ट्रंप ने भारत के स्वाभिमान का अपमान किया है। 

Congress Leader Manish Tiwari- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Congress Leader Manish Tiwari

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने ‘भारत के अच्छा बर्ताव नहीं करने’ संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर बुधवार को कहा कि ट्रंप ने भारत के स्वाभिमान का अपमान किया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यह उम्मीद भी जतायी कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस विषय पर अपना पक्ष अमेरिका के समक्ष मजबूती से रखा होगा। तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ट्रंप का एक वीडियो आज सुबह मैंने देखा। भारत की परंपरा अतिथियों के सम्मान की है, लेकिन अतिथियों को भारत का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है। ट्रंप ने जो टिप्पणी की है वो भारत के स्वाभिमान का अपमान है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि सरकार ने इस मामले पर अमेरिका के समक्ष अपना पक्ष रखा होगा।’’ दरअसल, भारत के दौरे से कुछ दिन पहले ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, ‘‘भारत हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है। लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे बताया कि हवाईअड्डे और कार्यक्रम के आयोजन स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे। और यह स्टेडियम, मैं जानता हूं कि अभी निर्माणाधीन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। यह काफी उत्साहजनक होने वाला है, मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी पसंद करेंगे।’’ ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आने वाले हैं। बतौर राष्ट्रपति यह ट्रंप की पहली भारत यात्रा होगी। 

Latest India News

Related Video