A
Hindi News भारत राजनीति धन का इस्तेमाल करके चुनी हुई सरकार को गिराना छल है: शिवसेना

धन का इस्तेमाल करके चुनी हुई सरकार को गिराना छल है: शिवसेना

शिवसेना ने राजस्थान में राजनीतिक संकट का उल्लेख करते हुए सोमवार को कहा कि फोन टैप करना निजी स्वतंत्रता पर हमला है और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को धन का इस्तेमाल करके गिराना ‘‘धोखा देने’’ के समान है। 

धन का इस्तेमाल करके चुनी हुई सरकार को गिराना छल है: शिवसेना - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO धन का इस्तेमाल करके चुनी हुई सरकार को गिराना छल है: शिवसेना 

मुंबई: शिवसेना ने राजस्थान में राजनीतिक संकट का उल्लेख करते हुए सोमवार को कहा कि फोन टैप करना निजी स्वतंत्रता पर हमला है और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को धन का इस्तेमाल करके गिराना ‘‘धोखा देने’’ के समान है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय में कहा कि अब यह फैसला करना है कि दोनों में से बड़ा अपराध कौन सा है। 

पार्टी ने दावा किया कि राजस्थान में टेलीफोन टैप किए जाने से कई लोगों की असलियत सामने आ गई है। उसने कहा कि यदि कोई कांग्रेस के नेताओं की बातचीत चुपके से सुनकर उसे पार्टी नेता राहुल गांधी के कानों तक पहुंचा देता है तो कई नए खुलासे होंगे। उसने दावा किया कि कुछ लोगों ने इस बात का बीड़ा उठाया है कि राहुल गांधी को काम नहीं करने देना है। शिवसेना ने कहा कि इससे पूरे विपक्ष को नुकसान होता है। 

हालांकि महाराष्ट्र भाजपा ने कहा कि कथित रूप से सत्ता के लिए राकांपा और कांग्रेस के साथ अनुचित गठबंधन करने वाली उद्धव ठाकरे नीत पार्टी को इन मामलों पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। शिवसेना ने कहा, ‘‘फोन टैप करना एक अपराध है और यह निजी स्वतंत्रता पर हमला है। लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को धन का इस्तेमाल करके गिराना धोखा है। हालांकि यह फैसला करने की आवश्यकता है कि इनमें से बड़ा अपराध कौन सा है।’’ 

पार्टी ने कहा कि यह फैसला किया गया था कि पैसे देकर राजस्थान सरकार को गिराया जाएगा। उसने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुलासा किया कि सचिन पायलट का अन्याय के खिलाफ विद्रोह झूठ है। पायलट और भाजपा नेताओं के बीच फोन पर बातचीत से यह बात सामने आई। यह हैरान करने वाला और सनसनीखेज है।’’ 

शिवसेना ने कहा कि गहलोत सरकार को गिराने के लिए केंद्र ने दबाव और धन की ताकत इस्तेमाल की और कांग्रेस ने ऐसा नहीं होने दिया। इस बीच, महाराष्ट्र भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने शिवसेना पर पलटवार करते हुए कहा कि कथित रूप से सत्ता के लिए राकांपा और कांग्रेस के साथ अनुचित गठबंधन करने वाली उद्धव ठाकरे नीत पार्टी को इन मामलों पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवसेना द्वारा लगाए गए ये सभी आरोप निराधार हैं।

Latest India News