नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य का नाम बदलने की मांग की। इन सांसदों ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बंगाल करने की गुहार लगाई है। सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने का कहना है कि इस संबंध में विधानसभा पहले ही प्रस्ताव भेज चुकी है। विधानसभा की तरफ से भेजे गए इस प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने मानने से इनकार कर दिया था।
आज तृणमूल के सांसदों ने प्रधानमंत्री के सामने अपनी मांग रखी। टीएमसी सांसदों के मुताबिक पीएम इस मांग पर सकारात्मक दिखे। वहीं सांसदों ने इस मुलाकात के दौरान सरकारी कंपनियों के निजीकरण पर विरोध भी जताया। सांसदों के मुताबिक पीएम मोदी इस बात से काफी खुश थे कि टीएमसी के सांसद उनसे मिलने आए।
Latest India News