नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने चीन को आर्थिक रूप से प्रभावित करने के लिये टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि 15 करोड़ भारतीय चीनी ऐप का इस्तेमाल करते हैं जिससे पड़ोसी देश को करोड़ों का मुनाफा होता है। चीनी सेना द्वारा लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान भारतीय सेना के 20 सैनिकों के शहीद हो जाने के बाद उनका यह बयान आया है।
आठवले ने एक ट्वीट में कहा कि भारत में 15 करोड़ लोग टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से चीन को करोड़ों का मुनाफा होता है।
आठवले ने ट्वीट किया, “भारत में चीनी वीडियो ऐप टिकटॉक पर पाबंदी लगाई जाए। भारत में 15 करोड़ लोग टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से चीन को करोड़ों का मुनाफा होता है। चीन को आर्थिक स्तर पर घेरने के लिये टिकटॉक का इस्तेमाल बंद करें। सभी भारतीयों से मेरा नम्र निवेदन है कि टिकटॉक का बहिष्कार करें।”
उनकी यह टिप्पणी उनके उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में चीनी खाना परोसने वाले सभी रेस्तरां और होटल बंद किये जाने चाहिए और चीन में बने समान का बहिष्कार किया जाना चाहिए।
Latest India News