A
Hindi News भारत राजनीति बिहार में ट्रेन दुर्घटना, दरभंगा-कोलकाता एक्‍सप्रेस के 3 डिब्‍बे पटरी से उतरेे

बिहार में ट्रेन दुर्घटना, दरभंगा-कोलकाता एक्‍सप्रेस के 3 डिब्‍बे पटरी से उतरेे

बिहार में आज सुबह एक एक्‍सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। यह दुर्घटना बिहार के दरभंगा में घटी है।

<p>Bihar Train Accident </p>- India TV Hindi Image Source : ANI Bihar Train Accident 

नई दिल्‍ली। बिहार में आज सुबह एक एक्‍सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। यह दुर्घटना बिहार के दरभंगा में घटी है। यहां दरभंगा से कोलकाता के बीच चलने वाली एक एक्‍सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। ट्रेन के तीन डिब्‍बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्‍त ट्रेन में कोई सवार नहीं था। पटरी से उतरने वाले तीनों डिब्‍बे खाली थे। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी घटना स्‍थल पर पहुंच चुके हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह दरभंगा-कोलकाता एक्‍सप्रेस जैसे ही एक रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजरी, तभी ट्रेन के 3 डिब्‍बे पटरी से उतर गए। अभी इस दुर्घटना में किसी के घायल होने या फिर हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल रेलवे का बचाव दल घटना स्‍थल पर पहुंच चुका है। 

Latest India News