A
Hindi News भारत राजनीति BJP पर हमला बोलते हुए चिदंबरम ने कहा, वे किसी तरह ‘हिंदू राष्ट्र’ लागू करना चाहते हैं

BJP पर हमला बोलते हुए चिदंबरम ने कहा, वे किसी तरह ‘हिंदू राष्ट्र’ लागू करना चाहते हैं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला।

p chidambaram attacks bjp, P Chidambaram, P Chidambaram NPR, P Chidambaram IIT Madras- India TV Hindi They want to implement Hindu Rashtra, says P Chidambaram | PTI File

चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR), संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और देश भर में NRC के साथ वह ‘किसी तरह हिंदू राष्ट्र’ परियोजना लागू करना चाहती है। वामपंथ समर्थित संगठन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने जर्मनी के एक छात्र जैकब लिंदेनतल को CAA के खिलाफ एक प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद भारत छोड़कर जाने का निर्देश दिए जाने के मामले में आईआईटी मद्रास के निदेशक की भी निंदा की। 

इस बारे में बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेकर छात्र ने वस्तुत: हमें यह याद दिलाया कि आईआईटी मद्रास जर्मनी की सरकार की मदद से बनी थी। हमें यह याद कराने के लिए उसे धन्यवाद कहना चाहिए। लेकिन उसे देश छोड़कर जाने के लिए कह दिया गया। आईआईटी निदेशक कहां गए? क्या वह सेवानिवृत्त हैं? क्या वह छुट्टी पर हैं? या मर गए हैं।’ इस कार्यक्रम में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्रकाश करात और सांसद कनिमोई ने भी हिस्सा लिया। 

चिदंबरम ने इसमें कहा कि बीजेपी सरकार जब से बड़े जनमत के साथ सत्ता में आई है वह एनपीआर, सीएए और एनआरसी जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘वे किसी तरह से हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। अगर हिंदू राष्ट्र लागू हुआ तो इससे न केवल मुस्लिमों का नुकसान होगा बल्कि दलितों का नुकसान भी होगा।’ उन्होंने कहा कि देशभर में हो रहे सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों को सरकार बनाम मुस्लिम की तरह नहीं देखना चाहिए क्योंकि सरकार तो यही चाहती है।

Latest India News