A
Hindi News भारत राजनीति राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति को बधाई दी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति को बधाई दी

नई दिल्ली:   राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर मोहम्मद बुहारी को बधाई दी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, "भारत सरकार और यहां की जनता

राष्ट्रपति ने...- India TV Hindi राष्ट्रपति ने नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति को बधाई दी

नई दिल्ली:   राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर मोहम्मद बुहारी को बधाई दी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, "भारत सरकार और यहां की जनता की ओर से नाइजीरिया के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने पर आपको बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।"

मोहम्मद बुहारी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

प्रणब मुखर्जी ने कहा, "इस साल मार्च में हुए राष्ट्रपति चुनावों में आपकी जीत देश में शांति, विकास और स्थिरता के आपके नजरिए को नाइजीरियाई लोगों द्वारा मिले समर्थन का प्रमाण है।"

उन्होंने कहा, "भारत और नाइजीरिया के बीच पुराने और मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं, जिन्हें उपनिवेशवाद और रंगभेद के खिलाफ संघर्ष के साझा इतिहास द्वारा मजबूती मिली है। दोनों देशों के बीच भविष्य में रिश्ते और मजबूत करने के लिए हम बहुआयामी साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।"

Latest India News