नई दिल्ली: पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से पाकिस्तान राग गाया है। सिद्धू ने कहा है कि साथ-साथ बाचचीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गालियां निकालने से इस समस्या का हल नहीं होगा, इसका एक स्थाई हल निकाला जाना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि जहां-जहां जंग चलती है वहां-वहां बातचीत भी साथ चलती है। हालांकि सिद्धू ने यह भी कहा कि लोहा-लोहे को काटता है, आग-आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है उसका एंटी डोज भी सांप का विष ही होता है।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और सुरक्षाबलों के साथ खड़े होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘यह बहुत भयावह त्रासदी है। आतंकवाद का मकसद हमारे देश को तोड़ना और बांटना है लेकिन मैं यह साफ कहना चाहता हूं कि इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती। पूरा विपक्ष अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ा है। यह हमला हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला हुआ है। जिन लोगों ने यह भी किया है उनको यह नहीं लगना चाहिए कि वे इस देश को जरा सा भी चोट पहुंचा सकते हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि यह देश इस तरह के हमले को भूलता नहीं है।’
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।
Latest India News