A
Hindi News भारत राजनीति तेलंगाना: कांग्रेस विधायकों के टीआरएस में विलय का रास्ता साफ, स्पीकर ने दी इजाजत

तेलंगाना: कांग्रेस विधायकों के टीआरएस में विलय का रास्ता साफ, स्पीकर ने दी इजाजत

विधानसभा के स्पीकर पोचराम श्रीनिवास ने कांग्रेस के 12 विधायकों के टीआरएस में विलय की मांग वाली अर्जी मंजूर कर ली है।

Hyderabad, Congress MLA, protest - India TV Hindi Image Source : PTI Hyderabad: Congress MLAs stages a protest at the Gandhi Statue inside the Assembly after 12 of 18 party MLAs met Telangana Assembly Speaker Pocharam Srinivas to seek a merger of the faction with TRS

तेलंगाना में कांग्रेस के 12 विधायकों के टीआरएस में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य विधानसभा के स्पीकर पोचराम श्रीनिवास ने कांग्रेस के 12 विधायकों के टीआरएस में विलय की मांग वाली अर्जी मंजूर कर ली है। इससे पहले कांग्रेस के कुल 18 विधायकों में से 12 विधायकों ने विधानसभा स्पीकर से मुलाकात कर टीआरएस में विलय की इजाजत मांगी थी।

नियमों के मुताबिक किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य अगर दल-बदल कर दूसरी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो उनकी संख्या दो-तिहाई होनी चाहिए। तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस के पहले 19 विधायक थे। लेकिन तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने लोकसभा चुनाव में नालगोंडा सीट से जीत के बाद बुधवार को हुजूरनगर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। इससे विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 18 रह गई है। इससे दल-बदल कानून के तहत दो-तिहाई सदस्यों की संख्या की जरूरत भी पूरी हो जाती है।

Latest India News