नई दिल्ली: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी की जीत को बिहार की जनता की जीत बताया और कहा कि जिस चोर दरवाजे से नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़कर एनडीएम के साथ मिलकर सरकार बनाई थी जनता ने उसका जवाब दे दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा, 'जो लोग कहते ते कि लालू जी खत्म हो गए हैं आज हम उनके कह सकते हैं कि लालू जी एक विचारधारा का नाम हैं। बिहार की जनता को इस जीत के लिए धन्यवाद देता हूं और साथ में मांझी जी को भी धन्यवाद देता हूं।'
तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री इतने घोटालों में फंसे हुए हैं परकोई कार्यवाही या जांच नहीं हो रही है। तेजस्वी ने कहा, 'अब हमें शंका है कि इस जीत के बाद यूपी और बिहार में जो मोदी जी, अमित शाह, ईडी और सीबीआई कार्रवाई करने में और तेज हो जाएंगे।'
Latest India News