पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। आरजेडी ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिलने का समय भी मांगा है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘राज्यपाल से मिलने का मांगा समय। सबसे बड़ा दल होने के नाते करेंगे सरकार बनाने का दावा। BJP के ख़िलाफ़ चुनकर आए जदयू विधायको का भी मिलेगा समर्थन।
वहीं, नीतीश कुमार ने गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। बीजेपी-जेडीयू ने गवर्नर को समर्थन की चिट्ठी सौंपी। आज शाम 5 बजे नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
गुरुवार की शाम नीतीश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक नई सरकार में सुशील मोदी फिर डिप्टी सीएम बनेंगे। बीजेपी और जेडीयू दोनों दलों से 14 -14 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।
Latest India News