A
Hindi News भारत राजनीति दिल्ली में राहुल गांधी से मिले तेजस्वी यादव, 2019 चुनावों के लिए 'महागठबंधन' पर चर्चा

दिल्ली में राहुल गांधी से मिले तेजस्वी यादव, 2019 चुनावों के लिए 'महागठबंधन' पर चर्चा

तेजस्वी ने कहा कि अन्य विपक्षी नेताओं के साथ वे देश को 'दक्षिणपंथी तानाशाही शासन' द्वारा उत्पन्न भय के माहौल से निजात दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं...

<p>rahul gandhi and tejashwi yadav</p>- India TV Hindi rahul gandhi and tejashwi yadav

नई दिल्ली: पिछले महीने हुए लोकसभा और विधानसभा उप-चुनावों में एकजुट विपक्ष को मिली सफलता के बाद राजद के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और 2019 के आम चुनावों में भाजपा को हराने के लिए 'महागठबंधन' पर चर्चा की। तेजस्वी ने कहा कि अन्य विपक्षी नेताओं के साथ वे देश को 'दक्षिणपंथी तानाशाही शासन' द्वारा उत्पन्न भय के माहौल से निजात दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यादव ने गांधी के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए कहा, "हम यहां सरकार बनाने नहीं आए हैं, बल्कि मौजूदा दक्षिणपंथी तानाशाही शासन से निराश लोगों के जीवन को बदलने के लिए हैं। हमारी एकता का उद्देश्य संविधान, धर्मनिरपेक्षता और जनतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा है तथा सामाजिक न्याय के लक्ष्यों को प्राप्त करना है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी के साथ उपयोगी बैठक। हम इस शासन द्वारा उत्पन्न भय के माहौल से देश को निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ध्यान दें, हम किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए प्रतिबद्ध कार्यक्रम के साथ सामने आएंगे।"

तेजस्वी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं और वर्तमान में विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

Latest India News