A
Hindi News भारत राजनीति CBI रेड के बाद पहली बार सामने आए तेजस्‍वी यादव, पूछा – क्या 13-14 साल का बच्चा घोटाला करेगा?

CBI रेड के बाद पहली बार सामने आए तेजस्‍वी यादव, पूछा – क्या 13-14 साल का बच्चा घोटाला करेगा?

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, 'हमने गरीबों की बात की, किसानों की बात की। पीएम के किए गए वादों को लेकर बातचीत की। हम पिछड़े परिवार से हैं, इसलिए हमें सजा दी जा रही है और सवालिया लहजे में

Tejashwi-Yadav- India TV Hindi Tejashwi-Yadav

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोप लगने और केंद्रीय एजेंसियों का शिकंजा कसने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार एक 28 साल के नौजवान से डर गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा न केवल लालू परिवार बल्कि पूरे बिहार को बदनाम करने की साजिश रच रही है। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, 'हमने गरीबों की बात की, किसानों की बात की। पीएम के किए गए वादों को लेकर बातचीत की। हम पिछड़े परिवार से हैं, इसलिए हमें सजा दी जा रही है और सवालिया लहजे में पूछा कि जिन आरोपों की बात विपक्ष कह रहा है तब उनकी उम्र 13-14 साल की थी। ऐसे में क्‍या 13-14 साल की उम्र में घोटाला करेंगे। उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर नहीं झुकेगी और जरूरत पड़ने पर जनता के बीच जाएंगे।'

बता दें कि मंगलवार को जेडीयू बैठक के बाद पार्टी के सीनियर लीडर रमई राम ने कहा था कि तेजस्वी के मसले पर आरजेडी को फैसला लेने के लिए 4 दिन का वक्त दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू की बैठक में नीतीश ने भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का संदेश दिया। नीतीश ने कहा कि उन्होंने अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू चाहती है कि तेजस्वी के भविष्य पर आरजेडी ही फैसला करे। जेडीयू ने कहा है कि आरोपों पर तेजस्वी यादव को जनता के सामने जवाब देना चाहिए।

आपको बता दें कि आरजेडी की बैठक में विधायकों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को समर्थन देने की बात कही थी। साथ ही बैठक में यह भी फैसला हुआ कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। आरजेडी और जेडीयू के रूख में काफी अंतर है। इस अंतर के चलते दोनों में टकराव की स्थित पैदा हो सकती है। वैसे बैठक के बाद नीतीश की तरफ से कोई बयान नहीं आया।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम
अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

Latest India News