कोयंबतूर: भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष तमिलसइ सौंदरराजन ने अन्नाद्रमुक (AIADMK) के निष्कासित प्रवक्ता के सी. पलानीसामी के इस आरोप का खंडन किया है कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी भगवा पार्टी के हाथों की कठपुतली बन गई है। उन्होंने रविवार को कोयंबतूर में आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ इस प्रकार के आरोप हमेशा लगाए जाते रहे हैं। सौंदरराजन ने कहा, ‘क्या कोई यह कह सकता है कि एम. के. स्टालिन (DMK के कार्यकारी अध्यक्ष) राज्य में कांग्रेस के इशारे पर फैसले ले रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्टी अपने निर्णय खुद करने में सक्षम है और ‘बीजेपी AIADMK के मामलों में दखल नहीं देती है।’ उन्होंने दावा किया कि लोग इस प्रकार के आरोपों पर भरोसा नहीं करेंगे। पलानीसामी चाहते थे कि पार्टी TDP और YSR कांग्रेस के केंद्र की बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के खिलाफ ‘अविश्वास प्रस्ताव’ का समर्थन करे, जिसके बाद उनकी AIADMK की प्राथमिक सदस्यता छीन ली गई। पलानीसामी ने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व ने बीजेपी के दबाव में उन्हें पार्टी से निकाला।
BJP की राज्य इकाई की प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी के पास पर्याप्त संख्या है और अविश्वास प्रस्ताव का कोई प्रभाव नहीं होगा। उन्होंने कावेरी प्रबंधन बोर्ड की स्थापना की मांग का हवाला देते हुए कहा कि इसे स्थापित किया जाएगा और BJP की राज्य इकाई इसके लिये दबाव बनाएगी। भारतीय जनता पार्टी की नेता ने केंद्र सरकार द्वारा दक्षिणी राज्यों को धन आवंटित नहीं किए जाने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सभी राज्यों को धन आवंटित किया गया है।
Latest India News