मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बातचीत ‘‘सही दिशा’’ में आगे बढ़ रही है और उचित समय आने पर फैसला लिया जाएगा। ठाकरे ने उपनगर के एक होटल में महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अशोक चह्वाण, माणिकराव ठाकरे और बालासाहेब थोराट से मुलाकात के बाद यह कहा।
राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के एक दिन बाद हुई यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। ठाकरे ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद होटल से बाहर आने पर पत्रकारों से कहा, ‘‘सब कुछ ठीक चल रहा है। बातचीत सही दिशा में चल रही है और उचित समय आने पर फैसले की घोषणा की जाएगी।’’
ठाकरे के साथ आए शिवसेना के लोकसभा सदस्य विनायक राउत ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नेता फैसले के बारे में उचित सूचना देंगे।’’ शिवसेना अध्यक्ष के करीबी सहायक विनायक राउत और मिलिंद नार्वेकर, ठाकरे के होटल से रवाना होने के बाद भी कांग्रेस नेताओं के साथ थे।
Latest India News