A
Hindi News भारत राजनीति 'टॉकाथन' के ज़रिए आज 1 साल का हिसाब देंगे मोदी के मंत्री

'टॉकाथन' के ज़रिए आज 1 साल का हिसाब देंगे मोदी के मंत्री

नई दिल्ली: मोदी सरकार के एक साल के कामकाज पर तीन केंद्रीय मंत्री 'टॉकाथन' (Talkathon) के ज़रिए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर जनता के सवालों का जवाब देंगे। 'Talkathon' नाम का यह कार्यक्रम शाम 6

'टॉकाथन' के ज़रिए...- India TV Hindi 'टॉकाथन' के ज़रिए आज 1 साल का हिसाब देंगे मंत्री

नई दिल्ली: मोदी सरकार के एक साल के कामकाज पर तीन केंद्रीय मंत्री 'टॉकाथन' (Talkathon) के ज़रिए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर जनता के सवालों का जवाब देंगे।

'Talkathon' नाम का यह कार्यक्रम शाम 6 बजे शुरू होगा, जहां मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, बिजली और कोयला मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन 90 मिनट के ट्विटर सेशन में लोगों के सवालों के जवाब देंगे।

अपने सवाल पूछने के लिए लोग #AskYourGovt हैश टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कि, 'सोशल मीडिया के जरिए भाग लेने वाले प्रतिभागी ट्विटर पर सवाल पोस्ट कर सकते हैं, जिनका जवाब उसी समय मेहमानों (मंत्रियों) द्वारा दिया जा सकता है। प्रतिभागी सूचना प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर हेंडल @MIB_India पर भी सवाल पोस्ट कर सकते हैं।’

अपने एक साल के कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियों को प्रमुखता से पेश करने की सरकार की पहल के प्रयासों के तहत इस कार्यक्रम को मंत्रालय के यूट्यूब चैनल,
pib.nic.in, india.gov.in तथा डीडी न्यूज पर सीधे वेबकास्ट किया जाएगा।

'टॉकाथन' के पिछले सत्र में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भाग लिया था।

फोटो: india.gov.in

Latest India News