नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की विदेश नीति अत्यंत सफल रही। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में भारत ने 101 देशों के साथ संबंध स्थापित किए हैं। सुषमा स्वराज ने रविवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, "सरकार की विदेश नीति तीन स्तंभों पर आधारित है। ये स्तंभ हैं- संपर्क, संवाद और परिणाम.. एक साल में हमने 101 देशों के साथ संबंध स्थापित किए हैं।"
उन्होंने कहा कि सबंध या तो निश्चित देश का दौरा करके या वहां के देश के नेताओं के भारत दौरे पर आने से या बहुपक्षीय सम्मेलनों से इतर बातचीत द्वारा स्थापित किए गए। उन्होंने कहा, "हमारी विदेश नीति बहुत सफल रही।"
इस सवाल पर कि मोदी विदेश यात्राओं में विदेश मंत्री को साथ क्यों नहीं ले जाते, सुषमा ने कहा कि उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच विदेश यात्राओं को लेकर कोई होड़ नहीं है।
उन्होंने कहा "एक सक्रिय प्रधानमंत्री सहायक होता है न कि चुनौती।"
Latest India News