A
Hindi News भारत राजनीति सुषमा की राहुल को नसीहत, सोनिया से पूछें क्वात्रोची से कितना पैसा लिया

सुषमा की राहुल को नसीहत, सोनिया से पूछें क्वात्रोची से कितना पैसा लिया

नई दिल्ली: काफी मुश्किलों के बाद ललित गेट प्रकरण पर चर्चा को राजी हुए सत्तापक्ष को कांग्रेस ने खूब खरी खोटी सुनाईं। वहीं सुषमा ने अपने ऊपर लगे गंभीर आरोप पर पलटवार करते हुए राहुल

1)  सुषमा का कांग्रेस पर पलटवार कहा 'राजीव ने एंडरसन को भगाय़ा'

आज लोकसभा में भाजपा सांसद की कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी के बारे में की गई टिप्पणी पर कांग्रेस भड़क गई। खुद सोनिया वेल में आ गईं। कुछ देर बाद कार्यवाही शुरू होने पर सुषमा स्वराज ने खड़गे के उठाए सवालों पर जवाब दिए।

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करे- सुषमा का कांग्रेस पर पलटवार कहा 'राजीव ने एंडरसन को भगाय़ा'

2) लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुषमा मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा, पूछे सात सवाल

सुषमा द्वारा ललित मोदी की मदद का मुद्दा उठाते हुए सरकार और सुषमा को घेरा। खड़गे ने इस दौरान राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे का भी जिक्र किया जिसका बीजेपी सांसदों ने कड़ा विरोध किया।

पूरी ख़बर पढ़ेने के लिए क्लिक करे- लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुषमा मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा, पूछे सात सवाल

3) बहन पर हमले के बाद नाराज़ सोनिया ने वेल में जाकर लगाए नारे

लोकसभा में सत्तापक्ष के एक सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी से गुस्साई सोनिया गांधी ने आज वेल में जाकर नारे लगाए। सोनिया गांधी ने इस संबंध में लोकसभा स्पीकर से भी आपत्ति दर्ज करा दी।

अलीगढ़ के भाजपा सांसद ने लोकसभा में अपने बयान में सोनिया गांधी पर एक निजी टिप्पणी की थी, जिस पर वह नाराज़ हो गई थीं। दरअसल भाजपा सांसद ने अपने बयान में सोनिया गांधी की बहन का नाम ले लिया था।

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करे-  बहन पर हमले के बाद नाराज़ सोनिया ने वेल में जाकर लगाए नारे

Latest India News