मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने पहले बार मंगलवार शाम को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने ट्वीट कर इस मामले में उनपर आरोप लगा रहे लोगों पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया, जिसके बाद भाजपा नेता नीतेश राणे ने आदित्य पर पलटवार किया। नीतेश ने आदित्य के बयान की फोटो ट्वीट कर लिखा, "हिट विकेट बोलते हैं इसे।"
आपको बता दें कि आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा कि यह गंदी राजनीति है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से देशभर में हाहाकार मचा है, महाराष्ट्र सरकार भी कोराना को मात देने के लिए हर कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र सरकार के इस सफलता और लोकप्रियता से जिन्हें जलन हो रही है, उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में गंदी राजनीति शुरू की है।
आदित्य ने कहा कि सुशांत के खुदकुशी मामले में ठाकरे परिवार पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। एक तरह से निराशा में ही इस तरह का राजनैतिक पेट दर्द उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि किसी के मौत पर राजनीति करने का ये घिनौना प्रयास है, जो मानवता को कलंकित करता है। इस पूरे मामले में मेरा तिनके भर भी संबध नहीं है। बॉलीवुड मुंबई शहर का महत्वपूर्ण अंग है, जिस पर हजारों लोगो की रोजी रोटी निर्भर है। बॉलीवुड के कई लोगो से मेरे अच्छे संबंध है और यह कोई गुनाह नहीं है।
Latest India News