चंडीगढ़, सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राबर्ट वाड्रा से जुड़े लाखों रुपये के विवादित जमीन सौदा मामला सहित राज्य में पिछले 10 सालों में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हुई सभी अनियमितता की जांच करेंगे। यह जानकारी हरियाणा के एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को दी।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने मीडिया को यहां बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश कांग्रेस के पिछले 10 सालों के कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितता विशेषकर जमीन सौदे से जुड़े मामले की जांच करेंगे।
शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार को इस मामले में कई शिकायतें मिली हैं।
हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सस्ती दरों पर जमीन खरीद कर ऊंची दरों पर बेचने का आरोप है।
गुड़गांव जिले में वाड्रा की कंपनी ने रियल्टी कंपनी डीएलएफ के साथ जमीन का एक सौदा 58 करोड़ रुपये में किया था।
Latest India News