A
Hindi News भारत राजनीति हर महीने के पहले मंगलवार होगा सुंदरकांड का पाठ, केजरीवाल के विधायक ने की घोषणा

हर महीने के पहले मंगलवार होगा सुंदरकांड का पाठ, केजरीवाल के विधायक ने की घोषणा

सौरभ भारद्वाज ने अब घोषणा की है कि उनकी विधानसभा में हर महीने के पहले मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर भगवान हनुमान की पूजा के लिए सुंदर पाठ का आयोजन किया जाएगा

<p>Sundar Kand to be chanted on first Tuesday of every...- India TV Hindi Sundar Kand to be chanted on first Tuesday of every Month in Delhi Greater Kailash

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भगवान हनुमान की पूजा एक राजनीतिक मुद्दा बना था और दिल्ली में चुनाव जीतने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने अब घोषणा की है कि उनकी विधानसभा में हर महीने के पहले मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर भगवान हनुमान की पूजा के लिए सुंदर पाठ का आयोजन किया जाएगा। 

सौरभ भारद्वाज दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से विधायक चुनकर आए हैं और उन्होंने घोषणा की है जो भी लोग सुंदर कांड पाठ से जुड़ी विस्तरित सूचना चाहते हैं वे उन्हें कॉल कर सकते हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा में हर महीने के पहले मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भगवान हनुमान की पूजा को लेकर राजनीति तेज हो गई थी और भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई का ध्यान नहीं रखा और उसके बावजूद पूजा की। अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे को अपने पक्ष में करने में कामयाब हुए और बाद में जब वे विधानसभा चुनाव जीते तो जीत के बाद आशीर्वाद के लिए हनुमान मंदिर भी गए। 

Latest India News