नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर को दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की मौत के केस में आरोपी बनाया है। शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में तीन हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में शशि थरूर को भी इस मौत से जुड़े मामले में आरोपी बनाया गया है। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट को धारा 306 और 498A के तहत दायर किया है। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में शशि थरूर पर पत्नी सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा वैवाहिक जीवन में प्रताड़ित करने का आरोप भी शशि थरूर पर लगाया गया है। कागजों में बतौर आरोपी नाम आने के बाद शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ सकती है। कोर्ट और जांच एजेंसी की जरूरत महसूस हुई तो बात गिरफ्तारी तक भी पहुंच सकती है। सुनंदा पुष्कर के शरीर पर चोटों के निशान मिलने के बाद से पुलिस ने शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर के बीच मारपीट होने की भी संभावना जताई है। जिस वक्त का ये मामला है उस समय शशि थरूर कांग्रेस सरकार में मंत्री थे। इस मामले में अब अगली सुनवाई 24 मई को होगी।
2014 में हुई थी मौत
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के कमरे में रहस्यमयी स्थिति में मौत हो गई थी। उस समय शशि थरूर का नाम पाकिस्तान पत्रकार मेहर तरार के साथ जोड़ा जा रहा था। ख़बरे थीं कि मौत से एक दिन पहले ही ट्विटर पर सुनंदा और मेहर तरार के बीच काफी विवाद हुआ था। तब से ये मामला मीडिया में सुर्खियों बना हुआ है।
Latest India News