नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया। कांग्रेस अध्यक्ष के इस कदम ने सत्ता पक्ष के सदस्यों को हैरान कर दिया। राहुल का यह अप्रत्याशित कदम जल्द ही टेलीविजन चैनलों के लिए पसंदीदा वीडियो क्लिप बन गया है। गले लगाने के बाद अपनी सीट पर आकर बैठे राहुल गांधी हंसी मजाक में आंख मारते भी नजर आए। इस सब के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
यह संभवत : पहला मौका है जब किसी विपक्षी नेता ने सदन में प्रधानमंत्री को गले लगाया हो , वह भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान। इस समय अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर उठ खड़ी हुईं और राहुल के इस कदम पर एतराज जताया। 15 मिनट बाद जब सदन दोबारा शुरू हुआ तो स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई।
स्पीकर ने इस झप्पी पर बोलते हुए कहा कि, 'सदन में ऐसा ड्रामा देखकर मैं भी हैरान हो गई। पीएम पद की गरिमा होती है। नरेंद्र मोदी पीएम के तौर पर सदन में बैठे हुए थे। गले मिलने के बाद राहुल ने आंख मारी। यह हरकत भी गलत है।' लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, 'ये समझ लो कि सदन की गरिमा हमे ही रखनी होगी। कोई बाहर का आकर नहीं रखेगा। हमें बतौर सांसद भी अपनी गरिमा भी रखनी है। मैं चाहती हूं कि सबलोग प्रेम से रहें। मेरे दुश्मन नहीं हैं राहुल जी, बेटे जैसे हैं।' उन्होंने कहा कि किसी सेगले मिलना गलत नहीं है लेकिन सदन की गरिमा भी बनाए रखनी होती है।
Latest India News