A
Hindi News भारत राजनीति ‘राजनीतिक विरोध से ऊपर उठकर कोविंद का समर्थन करें सपा, बसपा’

‘राजनीतिक विरोध से ऊपर उठकर कोविंद का समर्थन करें सपा, बसपा’

शर्मा ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को पहली बार अपना राष्ट्रपति बनाने का स्वर्णिम अवसर मिला है। उत्तर प्रदेश के लोग राम नाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाये जाने से गौरवान्वित हैं। ऐसे में सपा और बसपा को भी व्यक्तिगत राजनीति से ऊपर

srikant-sharma- India TV Hindi srikant-sharma

बलिया: उत्तर प्रदेश के उुर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सपा और बसपा से राजनीतिक विरोध से ऊपर उठकर राजग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार आपसी सहयोग से राम मंदिर मामले के हल के लिये पहल करेगी। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत

शर्मा ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को पहली बार अपना राष्ट्रपति बनाने का स्वर्णिम अवसर मिला है। उत्तर प्रदेश के लोग राम नाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाये जाने से गौरवान्वित हैं। ऐसे में सपा और बसपा को भी व्यक्तिगत राजनीति से ऊपर उठकर राजग के उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिये।

राम मंदिर निर्माण को लेकर पूछे गये सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण देश हित में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपसी सहयोग के आधार पर राम मंदिर का निर्माण हो, इसके लिये योगी सरकार पहल करेगी।

उुर्जा के क्षेत्र में योगी सरकार के कदमों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना की तर्ज पर योगी सरकार हर घर को अंधकार से मुक्ति दिलायेगी। उन्होंने कहा कि सभी को बिजली कनेक्शन दिया जायेगा, जिसमे बीपीएल परिवार को नि:शुल्क दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम
अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

Latest India News